बिजनौर, नवम्बर 13 -- धामपुर। काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर बुधवार रात स्वस्तिक गार्डन के पास दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि सोनम (35) पत्नी कोमल सिंह निवासी गंगाधरपुर, थाना स्योहारा अपने भतीजे प्रदीप कुमार (27) के साथ बाइक से रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रही थीं। जैसे ही उनकी बाइक स्वस्तिक गार्डन के पास पहुंची, पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सोनम की मौके पर मौत हो गई और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उन्हें सीएचसी धामपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया। प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ...