बांदा, अक्टूबर 13 -- पैलानी। तहसील के चिल्ला स्थित यमुना पुल के ऊपर अज्ञात वाहन ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। घटना में बैल की मौके पर मौत हो गई। बैलगाड़ी चालक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के ग्राम सादीमदनपुर निवासी 46 वर्षीय अंसार पुत्र मेहंदी हसन बैलगाड़ी में मौरंग लेकर ललौली जा रहा था। तभी कानपुर से बांदा की ओर आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैलगाड़ी में खींच रहे एक बैल की मौके पर मौत हो गई। दूसरा बैल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बैलगाड़ी चालक अंसार पुत्र मेहंदी हसन को गंभीर चोटे आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...