संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के विश्वनाथपुर के बैडंड़वा गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार परिषदीय शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा क्षेत्र के ग्राम सेमरडांड़ी निवासी विनय कुमार पुत्र शिव प्रसाद बेलहर ब्लाक क्षेत्र में परिषदीय शिक्षक के रूप में तैनात है। सोमवार को रात में खलीलाबाद से बाइक लेकर वह घर लौट रहे थे। खलीलाबाद-धनघटा मार्ग पर बैडंड़वा गांव निकट पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना में शिक्षक विनय कुमार की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...