अलीगढ़, मई 1 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद अकराबाद थाना क्षेत्र के पनैठी के पास बुधवार को वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। वह कासगंज स्थित रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हरदुआगंज के गांव नयावांस निवासी महेशचंद्र के चार बेटों में सबसे छोटा कन्हैया मंगलवार को अपने दोस्त रंजीत के साथ कासगंज स्थित रिश्तेदार के यहां गया था। बुधवार की सुबह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में पनैठी के पास पहुंचते ही वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मी दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने कन्हैया को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोस्त रंजीत की हा...