पटना, जून 8 -- नौबतपुर में तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के चिरौरा पुल के समीप शनिवार देर रात की है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान पटना के आशियाना निवासी अरविंद कुमार (30) और नौबतपुर के शहर रामपुर निवासी गुड्डू कुमार (28) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को नौबतपुर के रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों युवक निजी कंपनी में जॉब करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि दोनों नौबतपुर से पटना लौट रहे थे। ...