बिजनौर, दिसम्बर 19 -- चांदपुर पैजनियां मार्ग पर स्थित मसीत की नहर के पास बाइक पर सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने बाइक टक्कर मार दी। जिससे दंपति घायल हो गए। उपचार के दौरान पति की मौत। नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नारायण खेड़ी निवासी प्रमोद कुमार उम्र 64 वर्ष पुत्र जसवंत सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी सुधा देवी को चांदपुर से चिकित्सक से दवाई दिलाने के लिए जा रहे थे। जब वह चांदपुर पैजनियां मार्ग पर स्थित मसीत के नहर के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया जहां प्रमोद की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है उपचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ प्रमोद की मौत...