झांसी, नवम्बर 12 -- कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-कानपुर एनएच पर सेमरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कोई वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जालौन के कोंच थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी शिव कुमार बेटाबृजकिशोर बुधवार शाम अपने दोस्त राजा बेटा बल्लू नाई और अंकित बेटा लक्ष्मण यादव के साथ कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर हाईवे पर सेमरी टोल प्लाजा से पहले पहुंचा। तभी पीछे से आ रहा कोई वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं तीनोंवाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर लोग मदद को दौड़े। सूचना पर पहु...