मुजफ्फरपुर, मई 23 -- साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। साहेबगंज-देवरिया मार्ग में दरिया छपरा गांव के समीप स्टेट हाईवे 74 पर शुक्रवार की सुबह वाहन की ठोकर से पकड़ी बसारत पंचायत के दाहा छपरा घनैया निवासी मुनटुन मल्लिक (34) की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एएसआई बाबूलाल पासवान ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शंभू मल्लिक ने बताया कि मुनटुन गांव में ही शादी में सिंघा का साटा किया था। बाइक से अन्य सहयोगियों को साटा का बयाना देने गया था। घर लौटने के दौरान वाहन ने ठोकर मार दी। वह काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा। मुखिया पति शंभू साह ने बताया कि मुनटुन को पांच बेटे हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। ...