मुजफ्फरपुर, जून 7 -- औराई। गायघाट में शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे वाहन की ठोकर से बाइक सवार विशनपुर गोकुल पंचायत के विस्था निवासी गणेश सहनी के पुत्र बबलू सहनी (26) की मौत हो गई। वहीं, नरेश सहनी का पुत्र राजा सहनी (27) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे मुजफ्फरपुर शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माली मालाकार संघ के अध्यक्ष नवनीत कुमार मुकुल व मुखिया पप्पू सहनी ने बताया कि दोनों बाद किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...