मुजफ्फरपुर, जून 22 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रविवार को वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें तपसी पासवान (69) की मौत हो गई। वे रघुनाथपुर पंचायत के पंसस के पिता थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तपसी पासवान पड़ोसी के साथ बाइक से रघुनाथपुर घाट चौक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। इधर, थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...