बहराइच, जुलाई 14 -- भाई आंशिक रूप से घायल, कैसरगंज सीएचसी में इलाज कर डिस्चार्ज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा बहराइच, संवाददाता। बहराइच-लखनऊ हाईवे के बढ़ौली किंग क्रॉस प्लाटिंग स्थल के नजदीक रविवार रात तेज रफ्तार वाहन ने आगे जा रही बाइक में भीषण टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार बहन-भाई घायल हो गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को कैसरगंज सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर महिला को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कैसरगंज थाने के बहराइच-लखनऊ हाईवे के बढ़ौली किंग क्रास प्लाटिंग स्थल के नजदीक रविवार रात लगभग एक बजे लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार वाहन ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक पर पीछे सवार इसी थान...