मऊ, फरवरी 27 -- मधुबन (मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी तिराहे के समीप एक बाइक और स्कूली वाहन के टक्कर में एक 56 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुबारी कस्बा निवासी कौशल कन्नौजिया पुत्र संतु अपनी दादी 55 वर्षीय सुरसतिया देवी और बहन काजल को बाइक पर बैठाकर मधुबन जा रहा था। जैसे ही वह दुबारी तिराहे के समीप पहुंचा सामने से आर रहीं एक अनियंत्रित स्कूली वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल र...