गया, अप्रैल 23 -- शहर का उत्तरी इलाका मंगलवार की रात भीषण गर्मी में बिना बिजली का रहा। पंचायती अखाड़ा पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में घंटों बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। यह स्थिति बिजली के खंभे के गिर जाने और तार टूट जाने की वजह से हुई। हालांकि कुछ इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी। बुधवार की सुबह 10 बजे के बाद ही बिजली सप्लाई की स्थिति सामान्य हुई। खंभे गिरने व तार टूटने के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी के साथ ही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यशून कंपनी लिमिटेड को भी नुकसान पहुंचा है। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि शहर के जीबी रोड इलाके के जेपीएन अस्पताल के पास रविवार की रात करीब 12 बजे किसी अज्ञात वाहन ने 33 केवीए वाले बिजली के खंभे में ठोकर मार दी। इस हादसे में खंभे गिरने के साथ त...