झांसी, फरवरी 21 -- झांसी, संवाददाता कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर तेज रफ्तार हैवी वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में गुजरात से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे कार सवार पिता-पुत्र समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को दो महिला श्रद्धालु भी हैं। गुजरात के रहने वाले हसमुख (64) अपने रिश्तेदार हिना सोनी (50) पत्नी मिलन, राजेश्वरी (40) पत्नी अशोक भाई, मिलन आदेशरा (50) बेटा दिलीप भाई, हरीश (50) उनका बेटा आयुष कार से महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे। जैसे ही चालक कार लेकर हाइवे पर मोंठ बाईपास पर पहुंचा, तभी तेज गति से आ रहा हैवी वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं उसमें सभी सव...