बागपत, जुलाई 14 -- दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शिनाख्त ना हो पाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 30 वर्ष के करीब है। वह जींस की पेंट और टी-शर्ट पहने हुए था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई । इसके बाद पुलिस ने लावारिस में पंचनामा पर शव को बागपत पोस्टमार्टम हाउस पर भिजवा दिया। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...