मोतिहारी, फरवरी 26 -- तेतरिया,निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के झिटकहिया पंचायत अंतर्गत भुवालीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बीपीएस शिक्षिका गया जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मुसौल गांव निवासी शशि कुमारी (29) की वाहन दुर्घटना में मौत से कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार को विद्यालय से छुट्टी के बाद राजेपुर डेरा पर स्कूटी से जा रही थी कि राजेपुर - बालाकोठी पथ के झिटकहिया चौक पर ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। जिससे शिक्षिका की घटना स्थल पर मौत हो गई। बुधवार को मृत शिक्षिका के पति मनोज कुमार केसरी व अन्य परिवार के सदस्य राजेपुर थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृत शिक्षिका को एक पुत्र श्रीभन कुमार (6) एक पुत्री सान्वी कुमारी(1) की है। शिक्षिका शशि कुमारी की नियुक्ति 16 फरवरी 24 को हुई थी।...