अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- वाहन दुर्घटना के एक मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, घटना में घायल स्वास्थ्य विभाग धौलादेवी में सीएचओ पद पर तैनात युवती का हायर सेंटर उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक पूरन सिंह निवासी धानाचूली हाल हीरानगर हल्द्वानी ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि उनकी भतीजी रेनू बिष्ट धौलादेवी ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ पद पर तैनात है। नौ जुलाई को वह अपने कार्यस्थल से निवास स्थान बाड़ेछीना की ओर जा रही थी। इस दौरान पनुवानौला के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रेनू को गंभीर चोट आ गई। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अब तक उनका हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। आरोप लगाया है कि घटना के ब...