अल्मोड़ा, फरवरी 7 -- अल्मोड़ा। वाहन दुर्घटना में घायल हुए नाबालिग की उपचार के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक देवली लोधिया निवासी जानकी देवी ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि एक जनवरी को उनका 16 साल का पुत्र तन्मय स्कूटी से रानीखेत की ओर जा रहा था। स्कूटी हिमांशु लटवाल चला रहा था। द्वारसों के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा को आकर स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में हिमांशु और तन्मय को गंभीर चोट आ गई। लोगों की मदद से उन्हें बेस अस्पताल अल्मोड़ा ले जाया गया। यहां से तन्मय की हालत को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसटीएच में उपचार के बाद तन्मय को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पां...