जहानाबाद, मार्च 4 -- अरवल निजप्रतिनिधि। वाहन दुर्घटना हुए लगभग चार माह हो गए, लेकिन वाहन मालिक को वाहन की क्षति क्लेम के लिए इंश्योरेंस कंपनी प्राथमिकी को ही मानने से इनकार कर रही है। जिसके कारण वाहन मालिक को आज तक क्लेम प्राप्त नहीं हो सका। इस संबंध में वाहन मालिक सतीश कुमार का कहना है कि उनका स्कॉर्पियो 29 अक्टूबर को बनिया बीघा गांव के उत्तर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुआ था। दुर्घटना के संबंध में अरवल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी में अपने भाई द्वारा वाहन चलाने का जिक्र किया गया था। वाहन का इंश्योरेंस टाटा एआईजी पटना से कराया हुआ था। जब इंश्योरेंस कंपनी को 5 लाख का क्लेम किया गया तो इंश्योरेंस कंपनी द्वारा मेरे भाई द्वारा वाहन चलाने की बात से इनकार करते हुए कहा गया कि उस वक्त जितेंद्र यादव वाहन चल...