भभुआ, अगस्त 1 -- भभुआ, सीवों, जिगनपुरवा, देवरी, डारीडीह, मगजपुरा के घायल हैं सभी घायलों का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करया इलाज (पेज तीन) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ शहरेक वार्ड 20 के रौनक कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना के चन्दन सिंह, भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों निवासी प्रभात कुमार, जिगिनपुरवा के श्यामल कुमार, अधौरा थाना क्षेत्र के देवरी की गीता देवी, भवन सिंह, रमेश सिंह, डारीडीह के विकास कुमार, चेनारी थाना क्षेत्र के मगजपुरा निवासी मनु राम, राहुल कुमार के 13 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। बताया गया है कि भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी ग...