भभुआ, अप्रैल 24 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के के कुंज निवासी योगेन्द्र लाल श्रीवास्तव, आकांक्षा कुमारी, लखमनपुर के मुन्ना राम, भभुआ शहर के वार्ड 18 की संगीता मिश्रा, भभुआ के सोहैल, रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी कमलेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, नउवा गांव के विकास कुमार, मुनिलाल कुमार व इसिया के नीरज पासवान शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सदर अस्पताल पहुंचे घायल आकांक्षा के परिजनों ने बताया कि वह ई रिक्शा से अपने मामा के गांव रुइयां जा रही थी। इसी दौरान कुंज गांव के पास ही ई रिक्शा पलट गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन द्वारा सदर अस्पताल में लाकर उसका इलाज करा रहे हैं। हि.प्र. ...