भभुआ, जनवरी 28 -- दक्षिण भारत, मातर, नोनरा, रूपपुर, सियरूआं, रामपुर के लोग हैं घायल सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, दो हायर सेंटर किए गए रेफर भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में दक्षिण भारत के कपराहट के धवन कपट, प्रवीण कुमार, बर्थडोमन के पथलाल, मिला के देवाशीश, वीसा के भीपलबा, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मातर निवासी किशन कुमार, नोनरा की रीना देवी, रुपपुर के अरविंद कुमार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के सियरूआ गांव निवासी जयप्रकाश पांडेय के पुत्र नीतीश पांडेय, बेलावं थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बिहारी प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया। ...