भभुआ, मई 12 -- सभी घायलों को उनके परिजन सदर अस्पताल में भर्ती कर कराए इलाज स्वास्थ्य में सुधार होने पर 17 को किया डिस्चार्ज, दो का इलाज चल रहा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच महिला सहित 19 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ वार्ड चार के चंचल कुमार, चाकेडिहरा की रीति कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रिति कुमारी, दुमदुम की छांगुरी देवी, कुकुराढ़ के उत्कर्ष गुप्ता, चैनपुर के शेख अजीम, भभुआ वार्ड 9 के आशीष सिंह, अवारी के निरंजन कुमार, भभुआ के नचक पटेल, बढ़ुपर के आकाश कुमार, पाढ़ी के विनय कुमार, डुमरकोन के जय प्रकाश, नउवाझोटी की रीमा देवी, इंदल प्रसाद, करकटगढ़ के सुरेश वनवासी, मन्नी वनवासी, रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न ठाकुर, चैनपुर थ...