भभुआ, सितम्बर 22 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज मुंडेश्वरी में दैतरा बाबा के पास घायल युवक हायर सेंटर रेफर (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी बंधु बिंद के 17 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार, मुराहू चौहान के 17 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार, अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वानकला के मन्नू राम, देवरिया के ओम प्रकाश, भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव की फूलकुमारी देवी, उजारी सिकठी शमीमा खातून, सिकठी के अर्जुन कुमार तिवारी, भभुआ शहर के वार्ड 25 के कृष्णा कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर के अरविंंद कुमार व लखमनपुर के आकाश कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल...