भभुआ, मार्च 3 -- भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में में दो महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। घायलों में बासगितियां के मनोज बिन्द, दिलीप कुमार पाल, बसवनापुर के कृष्णा कुमार, हरनाटाड़ के नीतीश कुमार, निबिया की संतोषी देवी, कल्याणीपुर के सुनील सिंह, कुदरा के चन्द्रमा कुमार, वार्ड सात के जान्हवी कुमारी, कैथी के शशिकान्त मिश्रा, गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज गांव निवासी मोहम्मद शाहिद के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. फोटो- 03 मार्च भभुआ- 19 कैप्शन- नसेज के पास सड़क दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज कराता घायल। मारपीट में महिला गंभीर, हायर सेंटर रेफर भभुआ। इसरी गांव में दो महिलाओं के बीच हुई मारपीट में एक महिला घायल हो गई। घायल दुर्ग...