भभुआ, अप्रैल 25 -- सभी घायलों को इलाज के लिए परिजन लेकर पहुंचे सदर अस्पताल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर घायलों का किया गया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उनके परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उनके घाव की ड्रेसिंग कराकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। जिन घायलों के परिजन नहीं आए थे, उन्हें फोन कर सदर अस्पताल बुलाया गया। घायलों में भभुआ वार्ड 25के पंकज कुमार जायसवाल, भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर खुर्द के प्रशांत कुमार, कसेर के संजीत कुमार, मईडांड़ कला के संत कुमार पासवान, भभुआ थाना क्षेत्र के बारे निवासी अर्जुन साह, भभुआ वार्ड तीन के धर्मेन्द्र कुमार, पुल...