भभुआ, जनवरी 29 -- सेमरियां, सेमरा, डुमरी, मोहनियां, भभुआ व सुगियापोखर के हैं घायल सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर परिजन करा रहे इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के सेमरिया के श्रवण कुमार, बालकेश्वर सिंह, सेमरा के परमानन्द सिंह, डुमरी के अमरेश ठाकुर, मोहनियां की तवर खातून, भभुआ के शिवम कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुगियापोखर निवासी राजेन्द्र कुमार व एक अज्ञात महिला शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनका इलाज कराया। चैनपुर स्थित शांति नेत्रालय के पास बुधव...