भभुआ, जून 2 -- परिजनों द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया इलाज दुर्घटनाओं में चैनपुर, कुदरा, मोहनियां, भभुआ, भगवानपुर के लोग घायल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र मझोई गांव निवासी रामकिशोर राम का 53 वर्षीय पुत्र विजय नारायण राम, मदुरना निवासी कन्हैया राम के 27 वर्ष से पुत्र हिमांशु कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के गौरा निवासी नागेश्वर राम के 50 वर्षीय पुत्र अशोक राम, सिकन्दरपुर के महेन्द्र कुमार, उसरी की चिंता देवी, डड़वा के सुनील कुमार, करजांव की सरवरी, पानापुर के गुलशन कुमार, भभुआ वार्ड नौ की अंशु कुमारी, वार्ड 10 के सरोज व भैसौला के अशोक कुमार शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। ...