भभुआ, जून 28 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में कराया गया इलाज बेतरी, रतवार, चंदौली, भभुआ शहर के लोग हुए हैं दुर्घटना में घायल (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में तीन महिला सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी नंदलाल सेठ की 55 वर्षीया पत्नी कलावती देवी, भभुआ शहर के वार्ड नौ की शांति देवी, रतवार की आशा देवी, वार्ड नौ के राजू खान, वार्ड दो के विजय कुमार, उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी साजिद अली व सरफराज शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी के चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया गया। भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव मोड़ के पास शनिवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक के पलट जाने से उसपर बैठी बेतरी गांव की कलावती देवी ...