भभुआ, जून 30 -- बस की छत पर बैठ यात्रा कर रहा युवक हनुमान घाटी मोड़ पर गिरा रेफर करने पर बनारस के बीएचयू में पहुंचते ही छात्र ने तोड़ा दम (पेज तीन) भभुआ/अधौरा, हि.टी.। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में जहां एक छात्र की मौत हो गई, वहीं महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। मृतक 28 वर्षीय रितिक रोशन उर्फ राजा प्रजापति अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी उदय शंकर प्रसाद का पुत्र था। अन्य घटनों के घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के मचियांव गांव निवासी महेन्द्र राम, सरैया गांव की प्रेमा देवी व चांद थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव के अंकुर कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक ने उन्हें भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया। प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा गंभीर हालत में रितिक को हायर सें...