सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के राहत अस्पताल, बढौली के मालिक रफीउद्दीन अंसारी ने थाना दोस्तपुर में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने अस्पताल की एक एम्बुलेंस 15 जुलाई 2021 को धर्मेन्द्र कुमार निवासी फत्तेपुर अरिया, थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को बेची थी। धर्मेन्द्र ने कहा था कि एनओसी मिलने के बाद वाहन अपने नाम ट्रांसफर करवा लेगा। लेकिन बार-बार कहने के बाद भी उसने ट्रांसफर नहीं कराया। आरोप है कि जब उन्होंने 4 नवम्बर को धर्मेन्द्र से एम्बुलेंस ट्रांसफर न कराने का कारण पूछा तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर प्रार्थी ने थाना दोस्तपुर में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...