आगरा, जून 24 -- जनपद में वाहन ड्राइविंग टेस्ट सेंटर की स्थापना के लिए परिवहन विभाग से अधिकृत नामित संस्था ने जमीन चिन्हित कर ली है। जमीन शहर के बाइपास रोड पर चिन्हित की गई है। इसकी जानकारी नामित संस्था की ओर से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दी है। इसके बाद आगामी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे नए लाईसेंस की प्रक्रिया भी बेहतर चल सकेगी। वाहन ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद आवेदन को ड्राइविंग करने का लाइसेंस मिल सकेगा। अभी तक टेस्ट ड्राइविंग सेंटर की व्यवस्था नहीं थी। परिवहन विभाग अपनी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए बेहद सरल और सहजता के साथ ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया बनाने में लगा है। विभाग की कोशिश है कि आफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ें। इसके लिए अधिकांश जिलों में वाहन टेस्ट ड्राइविंग सेंटर संचालित हैं। टेस्ट ...