अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में स्कूटी से बाइक टकराने के विवाद में कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी। वह अपनी बहन को लेकर घर लौट रहा था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। हंगामा के बीच भारी संख्या में भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को नियंत्रित किया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुल्लापाड़ा तेली वाली गली भुजपुरा निवासी साकिर पुत्र शफरुद्दीन के अनुसार 24 अक्टूबर को उनके बहनोई दलसेर कि लड़की की शादी रहनुमा गार्डन में थी। उनके रिश्तेदार अमन पुत्र निसार अपनी बहन के साथ एक्टिवा से घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बिजली घर रोड पर मोहम्मद उर्फ कालिया पुत्र मुश्ताक, समीर पुत्र हमीद व दो अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल पर स्टंट मारते जा रहे थे। उनकी बाइ...