मुजफ्फरपुर, जून 11 -- देवरियाकोठी, एसं। पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान देवरिया की पुरानी बाजार में चोरी की बाइक के साथ एक धंधेबाज को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। धंधेबाज की पहचान धरफरी मल्लाह टोला गांव निवासी लखेन्द्र सहनी के पुत्र मुकेश सहनी के रूप में हुई है। देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौड़ान सात बाइक सवारों को कुल 35 हजार का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...