गोपालगंज, जून 3 -- मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का रहने वाला है तस्कर बड़हरिया के माधोपुर के एक शख्स का बताया स्मैक मांझागढ़। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के छितौली गांव के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान मंगलवार को एक युवक को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय पुलिस छितौली ब्रह्मस्थान के पास बाइक की जांच कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास से ढाई ग्राम स्मैक और नकद रुपए बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मनोज राम के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अजय कुमार ने बताया कि वह यह स्मैक माधोपुर गांव के चंदन कुमार का है। जिसे वह बेचने जा रहा था। पुलिस ने इस मामले ...