बक्सर, अगस्त 17 -- सिमरी। प्रखंड के तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने रविवार को लचकवा पुल के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गई। जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे और यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उनसे जुर्माना के तौर पर पुलिस ने नौ वाहन चालकों से 10 हजार रुपए वसूल किए। थानाध्यक्ष चुनमुन कुमारी ने बताया कि वाहन जांच अभियान और तेज किया जाएगा। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...