समस्तीपुर, फरवरी 2 -- ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 में चकबंगरी चेकपोस्ट के समीप शनिवार को हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार पर लाठी चला दी। जिससे वह लाठी बाइक पर पीछे बैठी छात्रा की आंख पर जा लगी। गहरी चोट के कारण छात्रा तिलमिला उठी। उसकी आंख जख्मी हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना गांव निवासी रौशन मिश्र का पुत्र अपनी बहन कोमल कुमारी को बाइक से लेकर समस्तीपुर इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहा था। चेकपोस्ट के समीप हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस बाइक जांच कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने कोमल के भाई की बाइक भी जांच के लिए रोक लिया। रोकने के बाद कागज दिखाने को बोला। इस पर उसने कहा कि सभी कागजात उसके पास है। लेकिन परीक्षा में देर हो रही है इसलिए उसे जाने दिया जाए। इसी बात...