गोपालगंज, दिसम्बर 11 -- सिधवलिया, एक संवाददाता सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा स्थित टोल प्लाजा के पास बुधवार की रात दो पिकअप वाहनों से तस्करी के सात मवेशी और तीन बछड़ों को पुलिस ने बरामद किया गया। जांच के दौरान पुलिस को देखते ही एक पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन सड़क पर जाम होने के कारण वह भाग नहीं सका और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के दनियाडी गांव के संजय चौहान , इसी थाने के रामपुर बगरा के संजय कुशवाहा ,राहुल यादव और गोपालगंज के विशंभरपुर थाने के मटिहनिया बाजार के अवधेश पटेल और ध्रुव साह और कुचायकोट के बलुअन रायमन के बाल किशन यादव शामिल हैं। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज द...