मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुरौल, एक संवाददाता। मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग में अब्दुलपुर रैनी चौक के पास सोमवार रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी के स्कॉर्पियो के चालक को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियो का नंबर बदला गया था। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार चालक पिलखी गांव का बासु कुमार उर्फ सुजीत कुमार है। बताया कि वाहन जांच के दौरान सूचना मिली कि चोरी की स्कॉर्पियो समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही है। इसी दौरान तेजी से एक स्कॉर्पियो आते दिखी। उसे रुकने का इशारा किया गया। इसपर उसके चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी। उसे पीछा कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर चालक ने न तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही स्कॉर्पियो के कोई कागजात दिखाए। इसके बाद जब वाहन पर लगे नंबर की जांच की गई तो इंजन और चेसिस नंबर अलग-अलग मिला। पूछताछ करने पर चालक ने बताय...