सीतामढ़ी, मई 11 -- मेजरगंज। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार के शाम चोरी के बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गरहिया थाना क्षेत्र के बलुआभर निवासी आलम मियां के रूप में कई गयी। उसके पास से काले रंग का एक स्प्लेंडर बाइक बीआर 06 डीएफ 3894 बरामद किया गया। वहीं दूसरे की पहचान थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी मो. जियाउल्लाह के रूप में की गई। जिसके पास से काले रंग का एक स्प्लेंडर बाइक बीआर 30 एजी 9910 बरामद किया गया। दोनों के विरुद्ध शनिवार को स्थानीय थाना में बाइक चोरी की एफआईआर कर दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...