औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुरा गांव के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। बारी-बारी से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भी इसी तरह की जांच की जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...