लोहरदगा, दिसम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला परिवहन अधिकारी जया सांखी मुर्मू की उपस्थिति में गुरूवार को सीएम स्कूल आफ एक्सलेंस नदिया हिंदू परिसर में वाहन निरीक्षण एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे छात्र-छात्राओं को सख्त निर्देश दिए गए, कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और जो बिना हेलमेट के बाइक से स्कूल आते पाए गए, उनपर कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनन अपराध है तथा बिना हेलमेट वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया कि वे ऐसे विद्यार्थियों पर कड़ी निगरानी रखें और उन्हें नियमित रूप से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें। अभियान में सड़क सुरक्षा कोषांग, लोहरदगा की टीम भी उपस्थित रही, जिसने छात्र-छात्राओं को हेलमेट के म...