औरंगाबाद, जून 30 -- शहर के अति व्यस्ततम रमेश चौक पर सोमवार को यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जांच अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने किया। इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं सड़क के बीच में वाहन खड़ा कर सवारी उठाने वाले 60 टोटो एवं ऑटो से एक लाख 21 हजार का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट एवं बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ियों को जप्त भी किया गया। बड़ी संख्या में बाइक चालकों से भी जुर्माना वसूल किया गया। बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग पर कार्रवाई की गई। ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि बीच सड़क पर वाहन खड़ा करके सवारी उठाने से शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह आगे भी लग...