बक्सर, जून 28 -- सिमरी। जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को स्थानीय पुलिस ने सुन्दरपुर मोड़ पर वाहनों का जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गई। जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे और यातायात नियमों के पालन में लापरवाह पाए जाने पर जुर्माने के तौर पर पुलिस ने जुर्माना वसूल किया। जांच के दौरान कुल 11 हजार रूपये वसूल किए गए। थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने बताया कि वाहन जांच अभियान और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...