सीतामढ़ी, अक्टूबर 29 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा शहर में चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। भासर पुलिस पिकेट टीम ने जांच के दौरान हुसैना पुल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। इसके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा व तीन कारतूर बरामद होते ही थाने लोकर पूछताछ की गयी। इस क्रम में पकड़े गए संदिग्ध बदमाश की पहचान कुख्यात बदमाश नगर थाना क्षेत्र के हुसैना वार्ड 26 निवासी मोहम्मत मेराज के रुप में की गयी। मेराज का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध नगर थाने में लूट, आर्म्स एक्ट व मारपीट के आधा दर्जन मामले दर्ज है। इसी वर्ष 21 अप्रैल को नगर थाने की पुलिस ने उसके हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसकी जानकारी एसपी कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर दी गयी। इसमें बताया गया कि आधा दर्जन कांडों ...