गोपालगंज, अक्टूबर 28 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवापुर जाफर टोला गांव में मंगलवार को वाहन जांच के दौरान एक दारोगा को बाइक सवार युवक ने धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया है। जहां पर दारोगा की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि मंगलवार को छठ पर्व को लेकर मांझागढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इसी क्रम में देवापुर जाफर टोला गांव के पास छठ घाट पर दारोगा श्रीकांत सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे। इसी बीच सामने से आ रहे एक बाइक सवार युवक को दारोगा ने रूकने का इशारा किया। बाइक की जांच करने के बाद उसे पुलिस ने मौके से छोड़ दिया। जिसके बाद युवक गुस्से में घर चला गया और दुबारा बुलेट लेकर मौके पर पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात दार...