सहरसा, अप्रैल 24 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर पुलिस के साथ मारपीट व बदसूलकी करने का मामला सामने आया है। बख्तियारपुर थाना में कार्यरत महिला पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी के साथ वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक व बाइक पर बैठी महिला ने दारोगा के साथ हाथापाई करते करने लगी। इधर बख्तियारपुर थाना में कार्यरत दरोगा ज्योति कुमारी ने लिखित आवेदन देकर बाइक सवार युवक सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के वार्ड संख्या 11 के निवासी मो असलीम अदब के पुत्र मो एनुल और बाइक के पीछे बैठी मो असलीम अदब की पत्नी मुन्नी खातून पर केस दर्ज करवाई है। थाना में दिए आवेदन में दरोगा ज्योति कुमारी ने कहा है कि वह मंगलवार को बैंक चेकिंग एवं वाहन चेकिंग के लिए थाना से अपने सशस्त्र बल के साथ निकली थी। दिन के करीब एक बजे बलवाहाट-सिमरी बख्तियारप...