सहरसा, जुलाई 23 -- कहरा, संवाद सूत्र। सोनवर्षा कचहरी थाना की दिवा गश्ती टीम ने सोमवार को खड़कपुर चौक पर वाहन जांच के दौरान एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार एएसआई राहुल कुमार के नेतृत्व में चल रही वाहन जांच के दौरान एक युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया। तलाशी के क्रम में युवक की कमर से एक देसी पिस्टल बरामद की गई। थानाध्यक्ष अंजली भारती ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सिटानाबाद निवासी आशीष कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि युवक खड़गपुर बाजार स्थित अपनी आभूषण दुकान जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा युवक के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस ने आशीष कुमार के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...