हाजीपुर, जुलाई 5 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। औद्योगिक थाने की पुलिस ने ढ़ाला नंबर-51 हिलालपुर गांव के पास वाहन जांच के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक और 160 लीटर देसी शराब को बरामद किया। पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई, जहां उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के सुकुमापुर गांव निवासी पन्नालाल राय के पुत्र राहुल कुमार बताया गया है। औद्योगिक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बीते गुरुवार को बाइक पर लोड कर शराब तस्करी के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच किया गया। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि एक बाइक के सीट पर कुछ बांधकर ले जाया जा रहा है। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जांच के क्रम में पुलिस ने एक...