मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को रामदयालु में वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को पकड़ा। कागजात की जांच पर ट्रक चोरी का निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर समस्तीपुर के चालक मो. मुर्तजा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस के बयान पर शनिवार को सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। बताया गया कि रामदयालु में पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी बीच ट्रक उधर से गुजर रहा था। शक होने पर उसे रोक कर कागजत की जांच की गई तो यह मामला सामने आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...